शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स: मनु और इलावेनिल ने जीते गोल्ड मेडल

स्टार शूटर मनु भाकर और इलावेनिल वलारिवान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में अपनी-अपनी स्पर्धाओं में गोल्ड जीता और भारतीय शूटरों के लिए इस दिन को यादगार बना दिया। मनु ने जूनियर वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि इलावेनिल ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में सोने का तमगा हासिल किया।
17 साल की मनु ने 244.7 का स्कोर किया और जूनियर वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया। यह आईएसएसएफ का इस सीजन का अंतिम टूर्नमेंट है। मनु के इवेंट के फाइनल में ही यशस्विनी सिंह देसवाल ने छठे नंबर पर रहीं। सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने 241.9 के स्कोर के साथ सिल्वर और चीन की क्वियान वांग ने 221.8 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।