श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग पर दौड़ी ट्रेन

श्रीनगर – उत्तर कश्मीर में तीन अगस्त से बाधित श्रीनगर-बडगाम-बारामूला रेल मार्ग पर मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। यह ट्रेन सेवा करीब 100 दिनों तक बंद रही। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए को निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था। इसके बाद से ही सुरक्षा कारणों से घाटी में सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थी।