संस्कृति विद्यालय में निष्ठा ट्रेनिंग का समापन

पंचकूला – पंचकूला के संस्कृति विद्यालय सेक्टर-20 में एससीईआरटी के निर्देशन में चल रही निष्ठा ट्रेनिंग समाप्त हो गया। ट्रेनिंग मे अध्यापको ने पढ़ाने के नए आधुनिक तरीके सीखे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल रेणु गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के 160 अध्यापकों ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया। इन अध्यापकों को प्रशिक्षण देने के लिए डाइट पंचकूला से विशेष प्रशिक्षक बुलाए गए।  जिन्होंने अध्यापकों को नई तकनीकों के सहयोग से सफल अध्यापन के गुर सिखाए।  समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उचित जानकारी और तकनीक का प्रयोग कर हम छात्रों के स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक सुदेश, गणित प्राध्यापक प्रेम गोयल, हिंदी से जसवंत सिंह, पर्यावरण शिक्षा प्राध्यापिका छवि और धर्म सिंह ने अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया।