सभी ने देखी जयराम-अनुराग की दूरी

ऊना – कांग्रेस में गुटबाजी के वक्तव्य पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगे्रस तो पूरी तरह से एकजुट है, लेकिन इन्वेस्टर्स मीट में अनुराग ठाकुर व जयराम ठाकुर की भाजपा में दूरियां सबको दिखाई दी हैं। उन्होंने कहा कि सीएम बताएं कि इनमें से कौन सी भाजपा असली है। खुद अनुराग ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट में अपनी ही सरकार को घेरा। अनुराग ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट की प्रेजेंटेशन में महामहिम दलाईलामा व एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम का जिक्र न होने पर सरकार को घेरा, वहीं अनुराग ठाकुर का यह वक्तव्य कि प्रदेश के नेताओं को वित्त मंत्रालय के बारे में शायद ज्यादा जानकारी नहीं है, से साफ हो गया है कि भाजपा में एक-दूसरे को पटकनी देने की कशमकश जारी है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर कर्ज में डूबे प्रदेश के खजाने को लुटाया गया। पीएम को टोपी पहनाने के लिए दस लाख रुपए खर्च दिए गए, जबकि दस करोड़ के टेंट पर भी सरकार को जवाब देना होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार हर महीने एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। प्रधानमंत्री दूसरी दफा हिमाचल आए, लेकिन प्रदेश को न तो कोई वित्तिय पैकेज दिया, न ही औद्योगिक पैकेज। पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया हावी है। राज्य में चल रही अवैध खनन की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी बनाएगी, जो कि इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जरूरत पड़ने पर कांग्रेस न्यायालय में भी जाएगी। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकारों में देश-प्रदेश में आर्थिक मंदी, महंगाई, बेरोजगारी व सरकारी संपत्तियों को बेचने की कवायद के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।