साउथ एशिया कबड्डी स्पर्धा में नहीं खेलेंगी भावना

सुंदरनगर – पांच से 25 नवंबर तक भारतीय महिला कबड्डी खिलाडि़यों का कैंप हरियाणा के रोहतक में लगाया जाएगा। कैंप में कबड्डी खिलाडि़यों का चयन भारतीय सीनियर कबड्डी कैंप के लिए होगा। मगर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी भावना इस कैंप में नहीं भाग ले सकेंगी। भावना का चयन सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी नौलखा की ओर से इस कबड्डी कैंप में हुआ है। इसके बाद भावना ने साउथ एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेना था। मगर बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा होने के कारण भावना कैंप में भाग नहीं ले पाएंगी, क्योंकि विवि के कानूनों में ऐसे उम्दा खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए छूट का कोई प्रावधान अलग से नहीं है। भावना के प्रशिक्षक डीआर चौधरी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस दिशा में विवि शिमला के नियमों में प्रावधान करने और अन्य दूसरा विकल्प होने की मांग की है।