सीएम केजरीवाल ने प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब को ठहराया जिम्मेदार, बांटेंगे 50 लाख मास्क

नई दिल्ली – दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया है। ईपीसीए के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में पीएम 2.5 500 के लेवल को क्रॉस कर गया और आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई। दिल्ली सरकार ने अगले पांच दिनों तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हैं और आगे भी आवश्यक कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोबाइल में एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘यह देखिए 30 सितंबर का नीला आसमान।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों की सेहत को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली की जनता ने भी पलूशन को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हम नहीं कहते कि हमने सबकुछ कर लिया। पर दिल्ली की जनता को जो विपक्षी पार्टियां बार-बार गाली दे रही हैं, वह सही नहीं। एक नेता एक दिन के उपवास पर बैठे हैं। एक दिन का उपवास इतने गंभीर मुद्दे का मजाक उड़ाता है। उनको समस्या की गंभीरता का पता ही नहीं है।’ दरअसल वह बीजेपी नेता विजय गोयल के बारे में बात कर रहे थे जो कि एक दिन के उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने कहा, सुबह से शाम तक दिल्ली की जनता को गाली देने से पलूशन कम नहीं होगा। डेंग्यू के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी। दिल्ली की जनता ने बहुत बड़ा काम किया। सोमवार से दिल्ली की जनता ऑड ईवन करने जा रही है।’