सीरिया में 1.1 करोड़ लोगों को है मानवीय सहायता की आवश्यकता: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सीरिया में 1.1 करोड़ से अधिक लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।संरा के मानवाधिकार एवं आपातकाली राहत सेवा के संयोजक मार्क लोकॉक ने गुरुवार को कहा, “सीरिया में संघर्ष के कारण वहां के लोग पिछले साढ़े आठ वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। देशभर में 1.1 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।”उन्होंने कहा कि संरा तथा अन्य मानव सहायता संगठनों ने मुश्किल में फंसे लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की है और वर्ष 2019 में लगभग 56 लाख लोगों तक मदद पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।संरा महासचिव ने भी कहा है कि संरा ने सीरिया में प्रशासनिक तता सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद जनवरी से सितंबर के बीच 5,500 से अधिक वितरण मिशन आयोजित किये हैं।