सुंदरनगर में विशेष ओलंपिक की तैयारी

सुंदरनगर – महावीर स्कूल में 14 से 17 नवंबर तक साकर द्वारा आयोजित विशेष ओलंपिक के कोचों का चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर गुरुवार को शुरू हो गया है। इसमें फ्लोर हाकी और फ्लोरबॉल गेम में भारत के विभिन्न हिस्सों के 55 कोच भाग ले रहे हैं। जगदीश राणा ने इस शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि मलिका नड्डा ने विशेष ओलंपिक में साकार को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है। यहां इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के शिविरों का आयोजन करके भविष्य में साकार के कई विशेष बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के आर्गेनाइजर मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि यहां से ट्रेंड उक्त प्रशिक्षु अपने अपने राज्य में जाकर अन्य लोगों को ट्रेंड करेंगे और वह आगे जाकर स्कूलों में बच्चों को इस विषय को बारे में प्रशिक्षित करेंगे।