सेकेंड वर्ल्ड वार के जांबाजों की विधवाओं की पेंशन बढ़ी

हमीरपुर – दशकों से तीन हजार रुपए मासिक पेंशन पर गुजारा कर रही द्वितीय विश्व युद्ध की हजारों वीरांगनाओं पर सरकार ने नजर-ए-इनायत की है। लंबे अरसे बाद इनकी पेंशन को तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपए कर दिया गया है। वहीं सेकेंड वर्ल्ड वार के बचे हुए 74 पूर्व पेंशनर्ज की पेंशन में भी तगड़ा इजाफा किया गया है। अब इन्हें तीन हजार के बजाय दस हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। बढ़ी हुई पेंशन का लाभ इन्हें सितंबर, 2019 से मिलेगा। कुल मिलाकर द्वितीय विश्व युद्ध विधवाओं व नॉन पेंशनर 1187 लोगों को प्रदेश सरकार ने लाभ पहुंचाया है। लाभार्थियों में 1013 द्वितीय विश्व युद्ध की विधवाएं तथा 94 पूर्व नॉन पेंशनर शामिल हैं। प्रदेश सरकार के इस फैसले से इन लोगों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से सिर्फ तीन हजार मासिक पेंशन ही ये सेकेंड वर्ल्ड वार हीरोज जीवन यापन कर रहे थे। बढ़ी हुई पेंशन की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि सितंबर से इन पेंशनर्ज को बढ़ी पेंशन का लाभ मिलेगा। बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कई लोगों को फौज में भर्ती कर लिया गया था। युद्ध समाप्त होने के बाद इन लोगों को घर वापस भेज दिया गया। घर भेजे गए इन पेंशनर्ज के लिए सरकार की तरफ से मासिक तीन हजार रुपए पेंशन का प्रावधान किया गया। दशकों से इन्हें सिर्फ तीन हजार रुपए पेंशन मिलती आ रही है। महंगाई के इस दौर में तीन हजार रुपए मासिक पेंशन से गुजारा कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं। साल-दर साल सेकेंड वर्ल्ड वार के इन हीरोज की संख्या कम हो रही है। सरकार ने इनकी पेंशन बढ़ाने पर आज तक विचार नहीं किया। आखिकार पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड प्रबंधन ने इनकी पेंशन बढ़ाए जाने पर विचार किया। काफी विचार के बाद एक प्रोपोजल तैयार कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया। इसमें कहा किया कि सेकेंड वर्ल्ड वार के पेंशनर मात्र तीन हजार मासिक पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं। आज के दौर में यह पेंशन नाकाफी है। इनका द्वितीय विश्व युद्ध में बहुमूल्य योगदान रहा है। इनकी कुर्बानी को मद्देनजर रखते हुए इनकी पेंशन में इजाफा किया गया। सैनिक कल्याण बोर्ड की इस प्रोपोजल पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है। सरकार की मुहर लगने के बाद वर्तमान में सेकेंड वर्ल्ड वार की 1013 युद्ध विधवाओं को तीन हजार की बजाय अब पांच हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी, वहीं 74 पूर्व पेंशनर्ज को तीन हजार की जगह अब दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी। बहुत जल्द इन लोगों को बढ़ी हुए पेंशन की पहल किस्त जारी की जा रही है।