सैनिक स्कूल में खिलाडिय़ों का साहस।

सुजानपुर। सैनिक स्कूल सुजानपुर की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल उप प्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार ने किया। इस स्पर्धा में स्कूल के करीब 80 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान दौड़, शॉट पुट, लोंग व हाई जंप तथा अन्य साहसिक खेलें करवाई जाएंगी। 20 से 22 नवंबर तक आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के साथ होगा। विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब दो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, तो एक जीत और एक को हार मिलती है। हार स्वीकार करने वाला खिलाड़ी उस हार को आने वाली खेलों में जीत में तब्दील करें, ऐसी प्रेरणा उस हार से लेनी चाहिए।