स्कूलों-स्वास्थ्य केंद्रों में नशे पर चोट

कृषि विभाग ने नियम अभियान के तहत किया जागरूक

भरमौर-उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों में व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में तथा कृषि विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान के अंतर्गत बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयुर्वेदिक विभाग भरमौर की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. अनिल गर्ग ने देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल में नशे के खिलाफ  विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजित कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभाव और नशे की रोकथाम हेतु कानूनी कार्रवाई तथा सजा के प्रावधानों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी, हाई स्कूल लामू, घरेड़ व सांह, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चन्हौता, रोलाराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरोला, हाई स्कूल शिर्डी व मांडो मंे नशीले पदार्थों और शराब के सेवन की रोकथाम तथा नशीली दवाइयों के सेवन से होने वाले की दुष्प्रभावों की चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्धारा बच्चों को  व्यापक रूप से जानकारी दी गई। उधर, कृषि विकास अधिकारी भरमौर लक्षित ने बताया कि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत दुर्गेठी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नशे की रोकथाम पर कानूनी प्रावधान व दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई। इस दौरान किसानों को नशा निवारण की शपथ भी दिलाई गई।