स्कूल जाते बच्चे पर झपटा बैल; आंख-चेहरे पर चोटें, शिमला रैफर।

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बथेरी गांव के 12 वर्षीय युवक कुशल कुमार को आवारा बैल ने बुरी तरह घायल कर दिया। छात्र सुबह स्कूल जा रहा था कि रास्ते में आवारा बैल ने उस पर हमला कर दिया। कुशल की आंख और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। बच्चे के चिल्लाने पर लोगों ने उसे आवारा बैंल के चंगुल से छुड़ाया और बच्चे को उपचार के लिए कटोला अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टर ने बच्चे को उपचार के लिए मंडी जोनल अस्पताल भेज दिया। अब उसे शिमला रैफर कर दिया गया हैं। बच्चे के मामा हरीश कुमार ने बताया कि बच्चा बथेरी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है और उसके माता-पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। कुशल कुमार हर रोज की भांति सुबह स्कूल के लिए निकला, तभी बीच रास्ते में आवारा बैल ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे को मंडी ज़ोनल अस्पताल से शिमला के लिए रैफर कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा बैल को गोसदन भेजने का प्रबंध किया जाए।