स्टेट में दम दिखाएंगे लचोड़ी के छात्र

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए सिलेक्ट हुए स्कूल के चार होनहार

सलूणी –डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी के चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ। स्कूल की ये होनहार छात्रा प्रश्नोत्तरी ग्रामीण के वरिष्ठ वर्ग में बिलासपुर में 13 से 16 नवंबर तक होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी। चार छात्रों के राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन चयनित होने पर स्कूल में जश्न का माहौल है। जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्रा काव्या पाढ़ा व निष्ठा ठाकुर ने प्रश्नोत्तरी रूरल के जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि वरिष्ठ वर्ग में ठाकुर सूरज व अंकिता शर्मा ने बाजी मारी है। इस बेहतर प्रदर्शन के चलते ही इन चारों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। इन छात्रों को शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उधर, डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल अनिल शर्मा ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित छात्रों को बधाई दी है।