स्वामी देवी दयाल के विद्यार्थियों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

रायपुररानी – राष्ट्रीय राजमार्ग-सात स्थित स्वामी देवी दयाल प्रोफेशनल संस्थान गोलपुरा गोलपुर बरवाला के लॉ कालेज के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल डा. रिचा रंजन के मार्गदर्शन में महिला थाना की कार्य प्रणाली बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए में सेक्टर-5 पंचकूला स्थित महिला पुलिस थाना का विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। इस दौरान महिला थाना की एसएचओ नेहा चौहान ने विद्यार्थियों को एआईआर, डीडीआर, जीरो एफआईआर आदि से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही एक पीडि़त महिला को एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए क्या करना पड़ता है उसकी भी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने थाने में तैनात प्रोटेक्शन ऑफिसर से कई सवाल पूछे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वामी देवी दयाल लॉ कालेज की प्रिंसिपल डा. ऋचा रंजन के बताया कि यह भम्रण विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है और एक विद्यार्थी के लिए बहुत जरुरी है कि वह किताबों से ज्ञान हासिल कर उसे व्यवहार में लाएं। इस भ्रमण से विद्यार्थियों के मन में उठने वाले कई सवालों के जवाब थाना अधिकारियों ने उन्हें दिए हैं। इस अवसर पर लॉ कालेज के सभी स्टूडेंट्स व स्टाफ  भी मौजूद रहा।