स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता में छाया तेलका स्कूल के होनहार

तेलका-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तेलका इकाई की ओर से स्कूली स्तर पर आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के विनय रावत ने 63 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मनीष कुमार द्वितीय तथा सतीश कुमार तृतीय रहा। लिग्गा स्कूल में रितिका शर्मा ने पहला, स्नेहा शर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान भूपेंद्र शर्मा ने तीसरा स्थान द्गाप्त किया। प्रेकड़ी स्कूल में प्रथम स्थान रितिक शर्मा ने प्राप्त किया। सरार स्कूल में दिया शर्मा, इंपेक्ट पब्लिक स्कूल तेलका में रिदम ठाकुर, हिम पुष्प पब्लिक स्कूल तेलका से आकाश शर्मा, भजौत्रा स्कूल से पूजा देवी व वंदना देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेलका सेंटर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर परिषद की उपाध्यक्ष रक्षा शर्मा व ताहिरा का यह कहना है कि संगठन समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। कार्यक्रमों से छात्रों का मानसिक विकास होता है। जिला संयोजक अभिलाष शर्मा का कहना है कि प्रतियोगिता में केवल भाग लेना ही सबसे बड़ी विजय है। व्यक्ति की हार-जीत अधिक मायने नहीं रखती बल्कि मायने यह रखता है कि व्यक्ति संघर्ष कितना करता है। और जो व्यक्ति संघर्ष करता है वह विजय हासिल अवश्य करता है।