हरियाणा खरीदेगा 350 नई बसें

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदान की स्वीकृति, घाटे पर चल रही रोडवेज रूट की भी होगी समीक्षा

चंडीगढ़ – हरियाणा इस साल 350 नई बसें खरीदेगा। इसके अलावा घाटे में चल रहे रोडवेज रूट की समीक्षा कराई जाएगी। नई बसें खरीदने का मामला प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के कारण बीच में लटक गया था। दरअसल नई बसें खरीदने का फैसला पिछले कार्यकाल के दौरान ही सीएम मनोहर लाल ने लिया था। अब प्रदेश के नव नियुक्त परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कामकाज संभालते ही नई बसें खरीदने की फाइल पर मुख्यमंत्री से मुहर लगवा ली है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस मौके पर परिवहन को किस तरह से  घाटे से बचाया जाए, पर भी चर्चा हुई।

50 एसी बसें भी बेड़े में होंगी शामिल

बैठक के बाद शर्मा ने कहा कि नई खरीदी जाने वाली बस यूरो-फोर मॉडल की होंगी। इसके बाद सरकार जो भी बस खरीदेगी वह सभी यूरो सिक्स होंगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने 50 एसी बसें खरीदने का भी फैसला लिया हुआ है। मंत्री ने माना कि परिवहन के बेड़े में बसों की संख्या कम है और इसी कमी को पूरा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आम जनता की सहूलियत बढ़ सकें। उन्होंंने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों को सुविधाएं देने में प्रयासरत है और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो कमियां परिवहन निगम में आ रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में कई पदों पर सरप्लस स्टॉफ है। ऐसे में प्रयास रहेगा कि नई बसें जल्द बेड़े में शामिल कर ली जाएं। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय बहुत से रूट ऐसे हैं, जो घाटे में हैं। इन रूटों की पहचान कर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा और बसें कम हैं, वहां बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि नई बसों के मिलने से जहा एक ओर लोगों को सुविधा मिलेगी।