हरियाणा में घटे अपराध

अक्तूबर माह में दर्ज की 12.73 प्रतिशत की गिरावट

पंचकूला –हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध पर लगातार की जा रही सख्ती से अपराध का ग्राफ  तेजी से नीचे गिर रहा है। अक्तूबर 2019 के दौरान गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में अपराध की औसत संख्या में 12.73 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसी प्रकार क्राइम अगेंस्ट पर्सन व क्राइम अगेंस्ट प्रॉपर्टी के मामलों में भी क्रमशः 7.71 प्रतिशत तथा 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अक्टूबर माह में विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण व अन्य घटनाओं के कुल 10,316 मामले दर्ज किए गए, जो 2018 में इसी अवधि के दौरान दर्ज 11,821 मामलों से 1,505 कम है। उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में दर्ज क्राईम अगेंस्ट पर्सन के मामलों की संख्या 2710 से घटकर 2501 रह गई। इसी प्रकार क्राइम अगेंस्ट प्रॉपर्टी से संबधित अपराध की कुल 2867 घटनाएं दर्ज हुई, जो पिछले साल अक्तूबर की इसी अवधि में दर्ज 3260 मामलों से 393 कम हैं। हत्या की दर में 13.13 प्रतिशत व बलात्कार की घटनाओं में 23.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। क्राईम अगेंस्ट पर्सन के आंकड़ों को साझा करते हुए श्री यादव ने बताया कि अक्तूबर 2019 में हत्या के मामले 99 से घटकर 86 रह गए, जबकि हत्या के प्रयास के मामलों की संख्या 77 से कम होकर 66 हुई। इसी प्रकार बलात्कार की 37 घटनाएं कम हुई, जो 2018 में दर्ज 156 से घटकर 119 रह गई। इस अवधि में अपहरण मामलों की संख्या 330 से घटकर 296, गलत तरीके से कैद की घटनाएं 167 से कम होकर 96 व दंगों आदि के मामले 273 से कम होकर 256 रह गए। अक्टूबर 2019 में सरकारी कार्य में बाधा व कर्मचारी पर हमले से संबधित 56 केस दर्ज किए गए, जबकि 2018 में यह आंकड़ा 88 था।