हिमाचली टोपी-ड्रेस में डिग्रियां लेंगे छात्र

प्रदेश विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए खत्म किया गाउन कल्चर

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र इस बार खादी डे्रस व हिमाचली टोपी में डिग्री व डिप्लोमा लेंगे। एचपीयू के 30 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब दीक्षांत समारोह के मंच पर डिग्री लेते वक्त छात्र हिमाचली संस्कृति की झलक भी दिखाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के लिए खादी ड्रेस व हिमाचली टोपी का परिधान एचपीयू ने तैयार कर दिया है। जानकारी मिली है कि एचपीयू ने हिमाचली ड्रेस को बनवाने के लिए ऑर्डर दे दिया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि 26 नवंबर से पहले ये ड्रेस बनकर आ जाएंगी। एचपीयू के दीक्षांत समारोह में हिमाचली परिधान को लेकर पूरी तैयारी हो गई है, अब कुलपति के प्रोपोजल को अप्रूव करने के बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सोमवार को दीक्षांत समारोह को लेकर हाई पावर कमेटी ने बैठक आयोजित की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अंग्रेजों के समय की इस ड्रेस को त्याग कर अब हिमाचली परिधान में ही छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी। बता दें कि एचपीयू में 1989 से लेकर अभी तक दीक्षांत समारोह में हिमाचली ड्रेस को लेकर केवल योजनाएं ही बनाई गईं। सालों से इस पर कोई कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया। बता दें कि 29 नवंबर को एचपीयू में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा, और इस समारोह में छात्रों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पीएचडी उपाधियों के साथ छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजेंगे। फिलहाल एचपीयू ने अपनी तरफ से समारोह को लेकर तैयारियां कर दी हैं। एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे।