हिमाचल की दोनों टीमें सेमीफाइनल में

शिमला – 43वीं अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाएं कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सचिवालय की महिला व पुरुष टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया है। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल वर्ग के मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश के टीमों ने अपना अपना मुकाबला जीत कर ताज के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। महिला वर्ग में हिमाचल सचिवालय की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओडिशा को हराया। हिमाचल ने ओडिशा को 40-8 से पराजित किया। महिला वर्ग खेले गए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने बिहार को 30-23 से, महाराष्ट्र ने केरला को 37-12 से और जयपुर ने राजस्थान को 23-6 से हराया। पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने कर्नाटक को 41-12 से हराया। हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 47-16 से, केरला ने गोवा को 28-8 और दिल्ली ने महाराष्ट्र को 45-29 से मात दी। सोमवार को पुरूष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई ने बंगलूर को 51-23 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता में ताज के लिए खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। मगंलवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम के लिए खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। शिमला में खेली जा रही उक्त प्रतियोगिता में प्रो कबड्डी के कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। दिल्ली की टीम में रोहित, दीपक हुड्डा, सदीप नरवाल सहित कई डिफेंडर शिकरत कर रहे है।