221 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद

शिमला – हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद से अब तक जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात के चलते हाल बदहाल बने हुए हैं। आलम यह है कि ग्रामीण सड़कें जहां बर्फबारी के कारण अवरुद्ध पड़ी हुई हैं। वहीं कई जगह ट्रांसफार्मर के बंद होने से लोगों को सर्द रातें अंधेरे में काटनी पड़ रही हैं।  हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में अभी बर्फबारी के कारण 221 ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं। लाहुल में सबसे ज्यादा 134 सड़कें बंद हैं। स्पीति में 40 में से 35 सड़कें अवरुद्ध हैं। चंबा-भरमौर में 17 लिंक रोड बंद हैं। सब-डिवीजन चंबा में चार , तीसा में 14, डलहौजी में एक, कड़छम व सांगला में दो-दो और डोडरा क्वार में दो लिंक रोड बंद हैं। बर्फबारी के तीन दिन बाद भी मार्ग बहाल न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगामी पांच दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। ऐसे में लोगों को राहत मिल सकती है।

इतनी ठंड और बिजली नहीं

भारी बर्फबारी के कारण राज्य के  चंबा, पूह व कल्पा में अभी भी 196 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। अकेले चंबा में ही 106 ट्रांसफार्मर ठप हैं। इसके अलावा पूह सब-डिवीजन में 85 और कल्पा में पांच ट्रांसफार्मर बंद चल रहे हैं। ऐसे में लोगों को सर्द राते अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं।