अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनी

पंचकूला – अंबाला में जब गृहमंत्री अनिल विज अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थेए तब अचानक एक महिला आ पहुंची और गृहमंत्री के सामने बोली की मैं अपनी की मौत के लिए जिम्मेदार हूंए मुझे जेल भेजें व फांसी दें। दरअसल जब अनिल विज शास्त्री कॉलोनी में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थेए तभी एक महिला रोते हुए आई और मंत्री के हाथ में एक पत्र थमा दिय़ा। मंत्री ने जैसे ही पत्र पढ़ा तो वो हैरान रह गए जिसके बाद उन्होने यह पत्र डीएसपी को दे दिया। मंत्री ने जब महिला से पूछा कि जो पत्र में लिखा है वो क्या सही है और वो होश में ही लिख रही है क्याण्ण् तो महिला ने कहा कि वो अंदर से टूट चुकी है। महिला ने बताया कि जो मेरे पति की मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूंए इसलिए मुझे सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी जानकारी जुटाने के बाद बताया कि मृतक रोहताश पुलिस में ईएसआई के पद पर तैनात थे। और साल 2017 में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मौत को असामान्य बताते हुए गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया था।