अपने दम पर सड़कें बहाल करेंगे ग्रामीण

लाहुल में मालंग के युवाओं ने संभाला मोर्चा, बेलचा संभाल बर्फ हटाने में जुटे लोग

मनाली – भारी बर्फबारी के बाद जहां लाहुल-स्पीति के अधिकतर गांवों का संपर्क जिला मुख्याल से कट गया है, वहीं मौसम के साफ  होने के बाद लाहुल के ग्रामीणों ने अब सड़कों की बहाली के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को लाहुल के मालंग गांव के युवाओं ने जिला मुख्यालय केलांग से संपर्क बनाने के लिए अपने स्तर पर सड़क बहाली का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन तो मार्च माह में सड़कों की बहाली का काम शुरू करेगा, इस बीच अगर कोई बीमार हो जाए, तो उसे केलांग अस्पताल तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। लिहाजा ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि वे अपने स्तर पर मालंग गांव की सड़क बहाल करेंगे। ऐसे में सोमवार को युवाओं ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। स्थानी निवासी अनिल सहगल ने बताया कि हर वर्ष बर्फबारी के बाद लाहुल के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मालंग गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर इस समय दो से तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क बहाल करने के बाद जहां गांव के लोग आसानी से जिला मुख्यालस पहुंच सकते हैं, वहीं जरूरी सामान भी गांव में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी ने जहां जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, वहीं घाटी के अधिकतर गांवों का संपर्क भी जिला मुख्याल से कट गया है। ऐसे में लाहुल के ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर अब घाटी की सड़कों को बहाल करन शुरू कर दिया है।