अब अनिल विज को बताया सरदार पटेल

एंटी टेरेरिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश मोदी, अमित शाह को बता चुके हैं सरदार

पंचकूला – श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को भी सरदार पटेल बताया। शांडिल्य ने कहा कि गृहमंत्री बनते ही जो हरियाणा से नशा, चिट्टा व मादक पदार्थ बेचने वाले दानवों के खिलाफ पुलिस को प्रहार अभियान चलाने के आदेश दिए यह आदेश हरियाणा के युवाओं की जिंदगी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शांडिल्य ने हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ  से गृहमंत्री अनिल विज को भगवान राम की प्रतिमा व भगवा दोशाला देकर सम्मानित किया। शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने दानवों का अंत किया वैसे ही अनिल विज मंत्री बनते ही हरियाणा में नशा-चिट्टा बेचने वाले दानवों का अंत करने के लिए पुलिस को आदेश देकर भगवान राम जैसी सोच होने का भाव प्रगट किया। उन्होंने कहा कि हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अनिल विज की मुहिम के साथ है और प्रदेश की जनता को भी अनिल विज की सोच के साथ जुड़ते हुए नशे व चिट्टे रूपी दानव को खत्म करने के लिए जन आंदोलन तैयार करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि पहले मोदी व शाह को सरदार पटेल मानते थे लेकिन मोदी व शाह ने अनिल विज हरयिणा का गृहमंत्री बनाकर यह साबित किया कि मोदी व शाह अच्छे जोहरी हैं जिन्होंने विज को गृहमंत्री बनाकर हरियाणा को भी एक सरदार पटेल दे दिया है। इस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सेठए हरियाणा के महासचिव छवि सैनी, सुरेंदर पाल केके, लखवींदर सिंह साधापुरए एडवोकेट एनपीएस कोहली, शिव रंजन, वासु रंजन सहित फ्रंट के कई पदाधिकारी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा व आतंकवाद देश के लिए दीमक हैं इसलिए समाज को इन दोनों दानवों को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए।