अब महिलाएं करेंगी अपना व्यवयाय

उपायुक्त प्रियंका सोनी ने ब्यूटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण पूरा करने वालों को बांटे प्रमाणपत्र

कैथल –उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने स्थानीय बाल भवन में चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर, सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण-पत्र सौंपा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद सभी महिलाएं आत्म निर्भर हों तथा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें। उपायुक्त ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला नीलम, ज्योति, मोनिया, बेअंत कौर, ऊमा, किरण बाला, पूजा, पिंकी, सोनिया, प्रीति व निशा को प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी रिंकी, मुस्कान, ज्योति, सोनिया, पूजा, संतोष पांचाल, पूजा शर्मा, कुमारी हिमानी, सीमा, निर्मला, निशा, पूनम व सोनिया को भी प्रमाणपत्र सौंपा। उपायुक्त ने जीवन सदस्य सूबेदार राम सिंह व कर्म सिंह कादियान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र बहल ने बताया कि बाल भवन में मॉडल डे केयर सेंटर के माध्यम से 25 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्यूटीशियन कोर्स में 20 महिलाएं तथा सिलाई में 17 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को गुरुग्राम के किंग्डम ऑफ ड्रीम्ज ऑडोटोरियम कांप्लैक्स के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कैथल से 105 बच्चे भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त जिला बाल कल्याण परिषद आगामी सप्ताह में चिन्हित पांच बस्तियां, जिनमें डेहा बस्ती, सपेरा बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, ढुम बस्ती व कुष्ट आश्रम के 48 बच्चों को बाल कल्याण शिक्षा केंद्र के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर बाल भवन के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।