आईपीएल-2020 को 971 क्रिकेटर्ज का रजिस्ट्रेशन

215 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल, 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी

नई दिल्ली  – इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी से पहले आठ टीमों ने रिटेन किए गए खिलाडि़यों और रिलीज किए गए खिलाडि़यों की घोषणा कर चुकी है। 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल 2020 की नीलामी होनी है। इस ऑक्शन के लिए 971 खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 200 से ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ी कैप्ड प्लेयर हैं। आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2019 थी। इसमें 971 खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। अब आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर, 2019 को कोलकाता में होगा। नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाडि़यों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजीज के पास नौ दिसंबर शाम पांच बजे तक का वक्त है। फ्रैंचाइजीज इस वक्त तक खिलाडि़यों को शॉर्टलिस्ट कर फाइनल आईपीएल 2020 ऑक्शन लिस्ट जमा कर सकते हैं।  इस ऑक्शन में ह्यूग एडमीडेस एक बार फिर से नीलामकर्ता होगा। 258 विदेशी खिलाडि़यों में आस्ट्रेलिया से 55, दक्षिण अफ्रीका से 54 खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, 39 श्रीलंकाई, 34  वेस्टइंडीज, 24 न्यूजीलैंड, 22 इंग्लैंड और 19 अफगानिस्तान के खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।