इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में धमाल मचाने को तैयार बिलासपुर के कलाकार।

इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में पहला स्थान हासिल करने वाली बिलासपुर कॉलेज की टीम अब इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल की तैयारियों में जुट गई है। इसका आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में होगा। इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में बिलासपुर कॉलेज की टीम द्वारा सादत हसन मंटो की कहानी पर आधारित नाटक ‘खोल दो’ का मंचन किया जाएगा। नाटक के सफल मंचन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। नाटक के सभी कलाकार रंगकर्मी अभिषेक डोगरा के निर्देशन में दिन-रात अभ्यास कर रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले वर्ष 2009 में बिलासपुर कॉलेज को इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिला था। टीम इंचार्ज प्रो. रेखा गुप्ता ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है और वह दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं, नाटक के निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय लोगों को जो यातनाएं सहनी पड़ी थी, उसी का मार्मिक स्वरूप नाटक में दिखाया गया है।