इजरायल में नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

तेल अवीव – इजरायल के तेल अवीव में हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग करते हुए रैली निकाली। इजरायल के अखबार हारेट्ज के अनुसार शनिवार को रैली में वक्ताओं ने श्री नेतन्याहू के खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाइयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भाषण दिया। इन कानूनी कार्रवाइयाें के कारण प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। महंगे उपहार स्वीकार करने के मामले में श्री नेतन्याहू की कथित संलिप्तता की जांच के बाद अटॉर्नी जनरल अविचाई मैन्डेलब्लीट ने उन पर भ्रष्टाचारों के आरोप लगाए गये। अखबार के अनुसार रैली को गैर-सरकारी संगठन ‘मूवमेंट फॉर क्वालिटी गर्वनमेंट’ ने आयोजित किया और इसमें करीब 5,000 लोग शामिल हुए। इससे कुछ दिन पहले तेल अवीव में श्री नेतन्याहू के समर्थन में भी एक छोटी रैली निकाली गई थी। मंगलवार को हुई इस रैली में करीब 2,000-3,000 लोग शामिल हुए थे जिनमें से अधिकतर श्री नेतन्याहू के लिकुड पार्टी के समर्थक थे। इजरायल की राजनीति में श्री नेतन्याहू की पकड़ कुछ समय से ढीली पड़ गई है। यदि श्री नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन 11 दिसंबर तक सरकार का गठन करने में कामयाब नहीं होती हैं तो इजरायल की संसद को भंग किया जा सकता है।