इलाज को 60 किलोमीटर की दौड़।

सैंज। सैंज घाटी की 15 पंचायतों के स्वास्थ्य की देखरेख करने वाले सैंज अस्पताल में पिछले एक साल से स्थिति डगमगा गई है। घाटी के लोगो को रात की सुविधा तो दूर, दिन में भी सही तरह से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। यह अस्पताल पिछले एक साल से एक डॉक्टर के सहारे चला हुआ है। घाटी के लोगों को इलाज करवाने के लिए लगभग 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। सैंज संघर्ष समिति के प्रधान महेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक ने पिछले साल उनके अनशन को खत्म करते हुए जल्द रात्रि सेवा व डॉक्टरों की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो फिर से संघर्ष समिति आंदोलन करेगी