इस बार रिकार्ड 15 भारतवंशी सांसद

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में इस बार रिकार्ड 15 भारतवंशी सांसद चुनकर आए हैं। कुछ नए चेहरों के पदार्पण के साथ ही 12 सांसदों ने अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखीं। पूर्व की संसद के भारतीय मूल के सभी सांसदों ने अपनी सीटों पर सफलतापूर्वक कब्जा बरकरार रखा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी से सात, जबकि उनकी मुख्य विरोधी लेबर पार्टी से भी इतने ही भारतीय मूल के सांसद चुने गए। एक अन्य लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के टिकट पर विजयी रहे। 1892 में फिंसबरी सेंट्रल से भारतीय मूल के दादाभाई नौरोजी पहली बार सांसद बने थे। अब 127 साल बाद भारतवंशी सांसदों का आंकड़ा 15 हो गया है। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 12 था। कंजरवेटिव पार्टी से दो भारतवंशी पहली बार सांसद बने।

भारतीय मूल के उम्मीदवार

गगन मोहिंद्रा, क्लेयर कुटिन्हो, प्रीति पटेल, आलोक शर्मा, शैलेश वारा, सुएला ब्रेवरमैन, ऋषि सुनाक वीरेंद्र शर्मा,  तनमनजीत सिंह धेसी, सीमा मल्होत्रा प्रीत कौर गिल, लिसा नंद, वेलेरी वाज और मुनीरा विल्सन