उच्चतम न्यायालय सख्त कानून के लिये केंद्र को निर्देश दे : मायावती

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिये केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाने के लिये निर्देशित करे ।उन्नाव में बलात्कार पीड़ित महिला को आरोपियों द्वारा जलाने और कल देर रात दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत के बाद सुश्री मायावती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कत्तई गंभीर दिखाई नहीं दे रही है लिहाजा उच्चतम न्यायालय इस मामले में खुद संज्ञान ले और केंद्र सरकार को इस पर सख्त कानून बनाने का निर्देश दे ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी महिला हैं । वो आज उनसे उन्नाव के मामले में मिलना चाहती थीं लेकिन राज्यपाल के किसी कार्यक्रम के कारण बाहर रहने से मुलाकात संभव नहीं हो सकी । अब वो मीडिया के माघ्यम से अपनी बात राज्यपाल तक पहुंचाना चाहती हैं । सुश्री मायावती ने कहा कि राज्यपाल के और भी संवैधानिक अधिकार होते हैं जिसका वो चाहें तो इस्तेमाल कर सकती हैं ।उन्होंने कहा कि ऐसे तो पूरे देश में महिलाओं के साथ घटना हो रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो हद ही हो गई है । रोज कोई न कोई घटना हो जाती है । कारण ये कि राज्य सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है ।