एचपीयू में शिक्षा की नई तकनीकों पर चर्चा

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र में सामाजिक विज्ञान विषय पर पुनश्चर्या कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें डा. सुरेश सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला मुख्यातिथि रहे। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा में नैतिकता और भारतीयकरण पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक को सदैव नवीन तकनीकों व शिक्षा में आ रहे बदलाव के साथ अपने को आत्म साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शैक्षिक पाठ्यक्रम ऐसा होना चाहिए, जिससे शिक्षार्थी में अपने देश और उसकी संस्कृति के साथ गौरव का बोध हो। इस मौके पर उन्होंने पुनश्चर्या कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। समापन समारोह के मौके पर मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक प्रो. डीडी शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद प्राध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में अवगत करवाया। प्रतिभागी डा. माधुरी शर्मा, सह-आचार्य ने मंच संचालन किया और डा. जोगिंद्र सिंह सकलानी सहायक निदेशक ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की विषय वस्तु पर फीड बैक देते हुए मानव संसाधन विकास केन्द्र शिमला की भूरी- भूरी प्रंशसा की। अन्त में समन्वयक डा. अरुण कुमार सिंह ने मुख्यातिथि व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।