ऑल इंडिया कवि सम्मेलन में सजी महफिलें

हरियाणा-पंजाब साहित्य अकादमी के कार्यक्रम में कवियों ने रचना-गीतों से लूटी वाहवाही

अंबाला –प्रिंसीपल नंद लाल शर्मा की याद में सनातन धर्म कालेज अंबाला छावनी में रविवार देर सायं सांझ अंबाला, सनातन धर्म कालेज, पोयट्री जंक्शन द्वारा हरियाणा उर्दू अकादमी व हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा व हरियाणा उर्दू अकादमी के वाइस चेयरमैन व निदेशक डा. चंद्र त्रिखा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रिंसीपल नंद लाल शर्मा की याद में कवि सम्मेलन व मुशायरा के माध्यम से उच्च कोटि के कवियों ने अपनी रचनाओं व गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हिन्दी, पंजाबी, उर्दू के कलाकारों का एक संगम देखने को मिला है तथा इन्होंने अपनी कविताओं व रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति व मां का अपने बच्चे के प्रति रिश्ते को बहुत ही बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अंबाला मुशायरा के लिए काफी प्रसिद्ध रहा है, एक समय था जब दूरदराज से लोग आकर मुशायरा का आनंद लेते थे। उन्होंने इस आयोजन में पराशर परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रिंसीपल नंद लाल द्वारा अनेकों को तराशने का काम किया गया है तथा आज वे उंचे पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। अंबाला में भी अच्छे कवि है रचनाओं के माध्यम से काफी प्रसिद्ध भी हैं।