कच्चा बाजार में नगर कीर्तन का स्वागत

अंबाला – इनेलो नेता ओंकार सिंह ने सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर सहिब जी के शहीदी गुरुपर्व के पावन अवसर पर धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का कच्चा बाजार पहुंचने पर किया स्वागत। उन्होंने बताया कि प्रेम, त्याग और बलिदान का पाठ पढ़ाने वाले 1621 में अमृतसर में जन्मे गुरु तेग बहादुर जी ने 1675 में सम्राट औरंगजेब द्वारा जबरन कश्मीरी पंडितों को मुस्लिम बनाने के विरोध में और मुस्लिम धर्म स्वीकार न करने के कारण, हिंदू धर्म की रक्षा हेतु दिल्ली के चांदनी चौक में अपना शीश कटवा कर शहादत का जाम पिया था। औरंगजेब की धर्म विरोधी और वैचारिक आजादी का दमन करने वाली नीतियों के खिलाफ गुरुजी का बलिदान एक अभूतपूर्व व ऐतिहासिक घटना थी ।