कुल्लू-मनाली में फंस गए, तो बचाने आएगा सरकारी चौपर

हेलिटैक्सी से होगा सैलानियों का रेस्क्यू, दो जनवरी से शुरू होगा प्रोजेक्ट

मनाली – कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानी अगर रास्ते में कहीं फंस जाते हैं या फिर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं, तो उनकी जान बचाने के लिए प्रदेश सरकार का चौपर तुरंत मौके पर पहुंच सैलानियों को रेस्क्यू करेगा। सरकार के इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत दो जनवरी को मनाली से की जाएगी। यही नहीं, प्रदेश में मनाली पहला ऐसा पर्यटक स्थल होगा, जहां सैलानियों को हेली रेस्क्यू की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रोजेक्ट के सफल होते ही इसके दूसरे चरण में मनाली से धर्मशाला और तीसरे चरण में मनाली से शिमला को जोड़ा जाएगा, जहां पर आपातकालीन स्थिति में लोगों को चौपर से रेस्क्यू किया जाएगा। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दो जनवरी को विंटर कार्निवाल के आगाज पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली से इस योजना की शुरुआत करेंगे। अगामी समय में कुल्लू से मनाली के बीच एमर्जेंसी में जहां सैलानियों की मदद के लिए चौपर तुरंत पहुंचेगा, वहीं जल्द ही हेली रेस्क्यू की सुविधा धर्मशाला व शिमला घूमने आने वाले सैलानियों को भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि इस योजना के शुरू होते ही मनाली प्रदेश का पहला ऐसा पर्यटक स्थल होगा, जहां सैलानियों को हेली रेस्क्यू की सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार का यह चौपर जहां दो जनवरी से कुल्लू-मनाली के बीच उड़ान भरेगा और किसी भी एमर्जेंसी कॉल पर यह मौके पर पहुंचेगा। मनाली प्रशासन ने हेली रेस्क्यू योजना को लेकर अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पर्यटन करोबार बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना पर काम शुरू किया है और ट्रायल बेस पर इसकी शुरुआत मनाली से की जा रही है।

पर्यटन कारोबार को भी मिलेगी रफ्तार

पर्यटन करोबारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा सैलानियों के लिए शुरू की जाने वाली हेली रेस्क्यू सुविधा जहां पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित होगी, वहीं मनाली के पर्यटन कारोबार को भी इससे रफ्तार मिलेगी। उधर, वन मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो जनवरी को मनाली में इस दौरान वामतट के 26 गांवों के लिए 165 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे, वहीं छह करोड़ से बनने वाले अस्पताल भवन का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान छियाल में वन विभाग के गेस्ट हाउस की भी आधारशिला रखी जाएगी।