कैदियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

राजपुरा और सिविल लाइन में डा. प्रवीण ढींगरा ने जांची सेहत

बनीखेत – योग मानव विकास ट्रस्ट बनीखेत की ओर से जिला कारागार राजपुरा और पुलिस लाइन में विशेष एक्यूप्रेशर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली के एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डा. प्रवीण ढींगरा ने जेल में सजा काट रहे कैदियों को स्वस्थ रहने एवं सकारात्मक मानसिकता अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी विकार से ग्रसित लोगों को प्रेशर प्वाइंट भी बताए। इस कैंप में साठ से अधिक कैदियों की स्वास्थ्य जांच व उपचार किया गया। इस कार्यक्त्रम के पश्चात ट्रस्ट की टीम ने पुलिस मुख्यालय में डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार की मौजूदगी में कर्मियों के लिए एक्यूप्रेशर का विशेष सत्र आयोजित किया। डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से पुलिस कर्मियों व जेल के कैदियों हेतु प्रत्येक माह महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से योग, ध्यान और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होता है, जिसके सकारात्मक परिणाम हासिल हुए हैं।