कोई भी आ जाए, जंग को तैयार हैं हिमाचली धुरंधर।

25 दिसंबर से दो जनवरी को भुवनेश्वर ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल वालीबाल टीम खूब पसीना बहा रही है। लड़कों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर परवाणू के वालीबाल कोर्ट में चल रहा है। टीम में जिला बिलासपुर,मंडी ,सिरमौर,शिमला सोलन सहित ,डाक विभाग के खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। कोच भूपेंद्र चौहान लड़कों को बारीकियों से अवगत करवा रहे हैं। बता दें कि टीम 21 दिसंबर को परवाणू से रवाना होगी। लड़कियों का प्रशिक्ष ऊना जिला में चल रहा है।