क्या आपको सही प्रोडक्ट खिला रही कंपनियां?

जो आप खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, घरों में इस्तेमाल कर रहे हैं क्या उनकी गुणवत्ता सही है, क्या कंपनियां आपको सही माल खिला रही हैं। तमाम चीजों की गुणवत्ता जांचने के लिए फूड स्टैंडर्ड सेफ्टी एक्ट विभाग की टीम ने सुजानपुर शहर का दौरा किया और दुकानों में औचक निरीक्षण करके खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। एफएसएसएआई कमिश्नर अरुण चौहान की अगवाई में विभागीय टीम ने अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण करने के बाद सैंपल लिए। विभागीय टीम ने खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाला मस्टर्ड ऑयल, दलिया और सोयाबीन बड़ी के सैंपल भरे और दुकानदारों के सामने ही इसे सील करके विभागीय लैब में निरीक्षण के लिए भेज दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारी ने दुकानदारों से आह्वान किया कि अपनी दुकानों में बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद रखें, जो भी उत्पाद रखे हैं, उनके बिल भी अपने पास रखें। उन्होंने बताया हाल ही में जो विभाग की ओर से दुकानदारों के लिए ट्रेनिंग करवाई गई थी और लाइसेंस भी बनाए गए थे। उन्हें जनवरी में दुकानदारों को बांटा जाएगा।जो दुकानदार उस ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे और उन्होंने इस ट्रेनिंग को हल्के में लिया, ऐसे दुकानदारों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।