क्लर्क एंड अकाउंटेंट कम क्लर्क का परिणाम घोषित

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क एंड अकाउंटेंट कम क्लर्क पोस्ट कोड-709 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। आयोग ने छह पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा का आयोजन 12 अक्तूबर, 2019 को किया गया। इसमें 4524 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 10803 अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में 53 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध है।