चंबा कालेज में नवाजा विजेता छात्र

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने पर किया सम्मानित

चंबा – राजकीय महाविद्यालय भटोली (ऊना) में नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्त्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के द्वितीय पुरस्कार विजेता राजकीय महाविद्यालय चंबा के विद्यार्थी देवेंद्र कुमार के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एनवाईके  के तत्वाधान में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता भाषण का विषय राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास रहा। जिसमें दूसरा स्थान प्राप्त करने पर देंवेंद्र को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिव दयाल द्वारा सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय भटोली ऊना में किया गया। जिसमें हिमाचल के सभी जिलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. शिव दयाल ने देवेंद्र को उनकी सफलता एवं जिला चंबा का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र ने पहले खंड स्तरीय, फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर राजकीय महाविद्यालय चंबा का नाम प्रदेश भर में चमकाया है। उन्होंने देवेंद्र को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दते हुए आने वाले दिनों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की कामना की है। उधर भटोली में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान द्वितीय स्थान हासिल करने पर देवेंद्र को कार्यक्रम के मुख्यातिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक सेमसन मसीह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र व दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर डा. हेमंत पाल, डा. चमन सिंह, डा. तेज सिंह, प्रोफेसर अविनाश, डा. शैल्ली महाजन प्रोफेसर सुमित सहित अन्य मौजूद रहे।