चंबा में देरी से पहुंची दूध-ब्रेड की सप्लाई

चंबा – बारिश-बर्फबारी के बाद बंद हुई सड़कों की वजह से शनिवार को पहाड़ी जिला चंबा में ज्यादातर रूटों पर बसें नहीं दौड़ पाई। इतना ही नहीं, दूध व बे्रड सहित हर रोज इस्तेमाल होने वाली जरूतमंद वस्तुओं की सप्लाई भी चंबा-पठानकोट एचएनच के लेट खुलने के चलते देरी से पहुंची। एचएच के बहाल होने के बाद चंबा से पठानकोट एवं कांगड़ा, जसूर सहित उक्त मार्ग से अन्य क्षेत्रों के लिए चलने वाली बस सेवा भी बहाल हो गई। इसके अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो ज्यादातर मार्गोें पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। उधर, शनिवार को मौसम खुलते हुए विभाग भी मार्ग बहाली में जुट गया। विभाग का मानना है कि जिला के 50 प्रतिशत से अधिक सड़क शनिवार शाम तक बहाल कर दिए हैं, लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों तक मार्गों की  बहाली में अभी भी वक्त लग सकता है। यातायात के अलावा बिजली पानी की सुविधाएं भी दुर्गम क्षेत्रों में ठप पड़ गई है। जनजातीय क्षेत्रों के अलावा जिला के ठेठ पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों लोगों को सुविधाओं के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। उधर, जिला प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग मौसम साफ रहने पर लोगों को जल्द सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे है। सुविधाओं की बाहली का कार्य शनिवार को मौसम खुलते ही शुरू हो गया है।