चुवाड़ी में कैडेट्स से इकट्ठा किया पोलिथीन

चुवाड़ी – राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नंदलाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कैडेट्स ने सुरजीत कुमार की निगरानी जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही महाविद्यालय से लेकर बस स्टैंड, चौगान के आसपास फैले प्लास्टिक व कचरा इकट्ठा करके बाजार की सफाई की। प्राचार्य प्रो. नंदलाल ने प्लास्टिक से रक्षा स्वच्छता ही सुरक्षा पर एनसीसी कैडेट्स को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दरअसल प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है। रि-साइकिलिंग की प्रक्रिया भी प्रदूषण को बढ़ाती है। रि-साइकिलिंग किए गए या रंगीन प्लास्टिक थैलों में ऐसे रसायन होते हैं, जो जमीन में पहुंच जाते हैं और इससे मिट्टी और भूगर्भीय जल विषैला बन सकता है, जिन उद्योगों में पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर तकनीक वाली रि-साइकिलिंग ईकाइयां नहीं लगी होतीं। इनमें रि-साइकिलिंग के दौरान पैदा होने वाले विषैले धुएं से वायु प्रदूषण फैलता है।  इस दोरान प्रो. संजीव व प्रो. रविंद्र डोगरा भी उपस्थित रहे।