चुवाड़ी में रैबीज के टीके नहीं

लोगों का नहीं हो पा रहा इलाज, पंजाब का रुख करने को मजबूर

चुवाड़ी – शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्तों के काटने से लोग घायल हो रहे हैं। इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचने पर लोगों को रैबीज के टीके उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। लोगों को बाजार में भी रैबीज के टीके नहीं मिल पा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग पंजाब की ओर टीके लगाने के लिए रुख कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में शहर में ही दस से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल किया है। बुधवार को कुत्ते के काटने से ग्रामीण क्षेत्र के तीन मरीज सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन रैबीज का टीका खत्म होने से उपचार नहीं हो पाया। जब इस संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि सिविल अस्पताल में दो दिन से टीके खत्म हो गए हैं। मंगलवार को सिविल अस्पताल में कुत्ते के काटने से कुठेड गांव निवासी सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता काशी राम को कुत्ते ने काट लिया था। जिस पर वह इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे। जहां पर रैबीज के टीके नहीं होने पर बैरंग घर को लौटना पड़ा। उनका कहना है कि रैबीज के टीका लगाने के लिए पंजाब इलाके का रुख करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि किसी भी जानवर के काटने पर रैबीज का टीका लगाया जाता है। जो अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए, लेकिन रैबीज के टीके उपलब्ध नहीं होने से मरीजों भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा। उधर, एसएमओ डा शाम लाल शर्मा का कहना है कि रैबीज के टीके खत्म होने की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।