छात्रों को करियर पर टिप्स

लिल्हकोठी कालेज में व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर में बांटी जानकारी

चंबा – श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी में व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में दक्षता हासिल करने के लिए अनेक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान जिला रोजगार कार्यालय से प्रतिनिधि तनु कुमारी ने छात्र-छात्राओं को करियर से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन से होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी प्रदान की व नशे के खिलाफ  एकजुट होने के लिए शपथ का आयोजन भी किया गया।  शिविर के दौरान प्राचार्य डाक्टर प्रदीप कौंडल ने  मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले मानसिक और शारीरिक नुकसान से जानकारियों से छात्रों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर कौशल विकास निगम के सलाहकार पंकज राणा एवं प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी डा. प्रदीप कौंडल सहित विभिन्न प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे ।