छात्र… अपने लक्ष्य पर करें फोकस

सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

चंबा-सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में बुधवार को करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  में पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान डा. मोनिका ने विद्यार्थियों का करियर को लेकर मार्गदर्शन कर आवश्यक परामर्श भी दिए। उन्होंने कहा कि इनसान के जीवन में करियर सबसे अहम हिस्सा होता है। बाल्यावस्था में ही करियर को लेकर गंभीर होने से सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें। हालांकि विद्यार्थी जीवन में यह कार्य सबसे कठिन होता है, लेकिन जितना जल्दी लक्ष्य निर्धारित होगा उतना ही जल्दी उसे पाने को लेकर कठिन परिश्रम भी आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में जाने की इच्छा हो, केवल उसी के बारे में सोचें और उस मुकाम को हासिल करने में जुट जाएं। दूसरों के कहने पर अपना लक्ष्य बदलने की गलती न करें। यदि समय रहते अपनी प्रतिभा एवं क्षमता के अनुसार सही करियर का चुनाव न हो तो विद्यार्थी का भविष्य भी दांव पर लग सकता है। डा. मोनिका ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी है। जिसने अनुशासन में रहकर पढ़ाई की और लक्ष्य से प्यार किया उसे मंजिल निश्चित तौर पर मिलती है। सही करियर का चुनाव करने में स्कूल के शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों की भी अहम भूमिका रहती है। वे बच्चे की प्रतिभा की पहचान करने में सक्षम होते हैं और उनके रुझान को देखते हुए सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। डा. मोनिका ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के कुछ किस्से बताकर उनका मनोबल भी बढ़ाया और जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का सामना करने के लिए तैयार रहने को भी कहा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। स्कूल के चेयरमैन विशाल स्त्रावला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बच्चों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्त्रम की शुरुआत की गई है ताकि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। कार्यक्त्रम में दसवीं से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी मौजूद रहे।