जापान के विशेषज्ञों ने धर्मशाला में मुफ्त जांची आंखें।

डेलेक अस्पताल धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इसमें जापान से आए अनुभवी डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दे रही हैं।।पहले दिन मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया, अब अगले 3 दिन तक ऑपरेशन किए जाएंगे। मरीजों का रहना खाना-पीना दवाइयां इलाज आदि सब मुफ्त हो रहा है। बता दें कि यह रोटरी क्लब का 20वां शिविर है। शिविर का शुभारंभ रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील नागपाल ने किया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब पिछले 14 साल से लगातार शिविर लगा रहा है, जिसमें अब तक 1629 ऑपरेशन हो चुके हैं, जो कामयाब भी रहे हैं। यह ऑपरेशन बिल्कुल नवीनतम तकनीक द्वारा किए जाते हैं। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक इस नेत्र जांच शिविर का फायदा उठाएं और यहां आकर अपनी आंखों का चेकअप मुफ्त में करवाएं और इस कैंप का पूरा लाभ प्राप्त करें ।