जाम में पिस रहा बालू मार्ग

चंबा — बस स्टैंड से लेकर बालू तक के चार किलोमीटर हिस्से में टै्रफिक जाम लगना आम बात हो गई है। मार्ग के जगह-जगह तंग होने के साथ दोनों तरफ खड़े वाहन समस्या का कारण बने हुए हंै, जिस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों से बालू के वन-वे मार्ग के बंद हो जाने से कालेज मार्ग से ही दोनों ओर से चलने वाली गाडिय़ों की आवाजाही हो रही है, जिससे यह मार्ग हर रोज जाम में पिसने लगा है। पिछले करीब दो वर्ष से चल रहे डंगा वॉल कार्य के चलते वन-वे बंद हो गया है, लिहाजा गाडिय़ों को कालेज मार्ग होते हुए ही बालू पहुंचना पड़ रहा है। जिससे उक्त मार्ग पर भी हर समय जाम की स्थिति बन रही है। समय पर घरों से निकले सरकारी कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों को जाम में पिसने से देरी से कार्य स्थल पर पहुंचना पड़ रहा है। उधर, वाहन चालक वन वे मार्ग पर चल रहे कार्य को जल्द पूरा करने की मांग उठा रहे हैं, ताकि जाम से छुटकारा मिल सके।