जेल में बंद कैदियों की होगी हेपेटाइटिस-बी की स्क्रीनिंग

चंडीगढ़  – हरियाणा के एकीकृत परामर्श और परीक्षण आईसीटी और एंटी रेट्रोवायरल उपचार एआरटी केंद्रों पर कैदियों की हेपेटाइटिस-सी की तर्ज पर हेपेटाइटिस-बी की भी स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि कैदियों को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। यह निर्णय  अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा विभिन्न विभागों की राज्य स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में विभिन्न जिलों में कैदियों की स्क्त्रीनिंग के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्य के आठ जिलों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है।  इस दौरान एनपीसीपी और पोर्टल की भी समीक्षा की गईए जिस पर 25000 मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। राष्ट्र्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक पी अमनीत कुमार ने बताया कि नेत्र दान केंद्रों को पहले से ही 16 जिलों में चालू कर दिया गया है, जिनके लिए एक लाख रुपए प्रत्येक जिले को जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल पंचकूलाए करनाल, मेवात, सिरसा और गुरुग्राम में डायबिटिक रेटिनोपैथी की स्क्त्रीनिंग के लिए 5 नए फंडस कैमरे लगाए जा रहे हैं।