ज्ञानपुरा के जलघर निर्माण की गुणवत्ता जांचेगी विजिलेंस टीम

हिसार – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने हिसार जिले के ज्ञानपुरा गांव में वर्ष 2015 में निर्मित  जलघर की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की विजिलेंस से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने लघु सचिवालय में जिला लोकसम्पर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में जनसमस्याओं की सुनवाई करने के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक में रखी गई 16 शिकायतों पर सुनवाई की और उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ज्ञानपुरा गांव की पंचायत द्वारा समिति के समक्ष गांव में बने जलघर में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार निर्माण के दो वर्ष बाद ही वाटर टैंक की दीवार और तली टूट गई। टैंक के साथ पनिहारी माइनर से जोड़ी गई पाइप लाइन भी जगह-जगह से टूट गई है।