टीचर भी करेंगे पंचायत विकास

सभी जिलों से एक हैडमास्टर-प्रिंसीपल को दिया जाएगा प्रशिक्षण

शिमला – ग्राम पंचायत डिवेलपमेंट प्लान के लिए हिपा में 26 दिसंबर से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से एक-एक हैडमास्टर और प्रिंसीपल को डेप्यूट करने के आदेश जिला उपनिदेशकों को दिए हैं, ताकि ये शिक्षा अधिकारी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर ग्राम पंचायत डिवेलपमेंट प्लान का हिस्सा बन सकें। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 26 दिसंबर से 11 मार्च तक विभिन्न चरणों में चलेगा। जारी शेड्यूल के तहत 26 से 18 दिसंबर तक हिपा में शिमला और सोलन के हैडमास्टर और प्रिंसीपल की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद छह जनवरी से आठ जनवरी तक सिरमौर और उना जिलों के शिक्षा अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 20 से 22 जनवरी तक बिलासपुर और चंबा जिला के लिए, 20 फरवरी से 22 फरवरी तक हमीरपुर और कांगड़ा जिला के लिए, दो से चार मार्च तक कुल्लू और किन्नौर जिला के शिक्षा अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। इसी के साथ पांच से सात मार्च तक जिला मंडी और शिमला, नौ से 11 मार्च तक सोलन और ऊना जिला के हैडमास्टर और प्रिंसीपल के लिए ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग में जिला उपनिदेशकों को इन निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है।

उपनिदेशक को एक हफ्ते पहले भेजें नाम

उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से जारी इन निर्देशों में जिला उपनिदेशकों को एक सप्ताह से पहले ट्रेनिंग के लिए डेप्यूट किए गए शिक्षा अधिकारियों के नाम भेजने को कहा गया है। आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि यदि जिला उपनिदेशकों द्वारा इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए तय समय में शिक्षा अधिकारियों को डेप्यूट नहीं किया गया, तो ऐसे में विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।