डीजल अढ़ाई महीने के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली – देश में डीजल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़ते हुए रविवार को अढ़ाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार पांचवें दिन स्थिर रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को डीजल 20 पैसे महंगा होकर 66.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया, जो 10 अक्तूबर के बाद इसका उच्चतम स्तर है। वहीं, पेट्रोल 74.63 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। पाक ने फिर की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में रविवार को नियंत्रण रेखा के नजदीक सेना की अग्रिम चौकियों पर अकारण भारी गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लघंन किया।